सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक तोरवा मंडी शाखा में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा 80किसानों लगभग 1 करोड़ से ज्यादा अमानत राशि को कूटरचना कर गबन कर दिया गया जिसमें भारतीय किसान संघ के द्वारा जांच में गति दिए जाने तथा किसानों का राशि अविलंब भुगतान किए जाने की मांग की गई थी अन्यथा 15 दिन बाद बैंक घेराव की चेतावनी 16 मार्च को दिया गया था।
भारतीय किसान संघ बिलासपुर की मांग का ही असर है जिसके तहत आज बैंक प्रबंधन द्वारा 6 सदस्यीय जांच कमेटी के सदस्यों के समक्ष किसानों का आवश्यक दस्तावेज मंगाकर किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे एवम जिला कोषाध्यक्ष माधोसिंह की उपस्थिति में किसानों ने अपना दस्तावेज जमा किया गया। दस्तावेज की जांच राइटिंग एक्सपर्ट सुनंदा ढेंगे रायपुर के द्वारा किया जा रहा है जिसमे 30 किसानों के दस्तावेज भेजा जा चुका है और आज 30 किसानों के दस्तावेज जमा किये गए हैं दस्तावेज जांच की प्रक्रिया के पश्चात किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित किया जाएगा।
जांच कमेटी में 6 सदस्य शामिल हैं जिसमे शशांक दुबे, रवि सिंह ,पवन छत्री , श्रीमती अनुपमा तिवारी , श्रीमती उमा खरसेंगा , सुश्री नेहा शुक्ला है जिसमे केवल 2 सदस्य शशांक दुबे , एवम उमा खरसेंगा ही उपस्थित थे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."