Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बुलडोजर बाबा का क्रेज यूपी के बाहर भी ; “Yogi होते तो जिंदा होता बेटा..” ; पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा

44 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का डंका राज्य की सीमाओं से बाहर भी बज रहा है। अपराध और अत्याचार के शिकार लोगों में बाबा के बुलडोजर का क्रेज है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि अगर योगी पंजाब के सीएम होते तो उनके बेटे की हत्‍या नहीं होती। मूसेवाला की हत्‍या को 10 महीने बीत गए पर उन्‍हें अब तक न्‍याय नहीं मिला है।

योगी सरकार की कानून व्‍यवस्‍था की दूसरे राज्‍यों में भी डंका बज रहा है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो गैंगस्टर्स के दिन चल रहे हैं। यूपी में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं। अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं हुई होती। यूपी में गैंगस्टर जमींदोज कर दिए जाते हैं। आज यूपी में पंजाब से ज्यादा विकास हो रहा है। बलकौर ने यह भी कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे।

यूपी में एक बड़ा मुद्दा सुरक्षा और कानून व्यवस्था का है। योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल की तारीफ खूब हुई है। यूपी चुनाव में बुलडोजर बाबा के रूप में विख्यात हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी की जनता का समर्थन मिला और सरकार बनी। मार्च 2017 में सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए कड़े ऐक्शन का फरमान जारी किया। यूपी पुलिस ने इन 6 सालों में 10,814 एनकाउंटर किए। इसमें 179 अपराधियों को मार गिराया है।

चाहे कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला बिकरू का विकास दुबे गैंग हो या फिर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाला अतीक अहमद गैंग। योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के प्रति सख्त रवैया अपनाए हुए है। मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह के खिलाफ भी पिछले 6 सालों से ऐक्शन जारी है। इतना ही नहीं, भ्रष्टाचार में लिप्त आजम खान जैसे नेताओं के खिलाफ भी ऐक्शन लगातार जारी है।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में दो आरोपियों के पिछले दो सप्ताह में पुलिस एनकाउंटरों में मारे गए हैं। इन मामलों के बाद से यूपी में पुलिस एनकाउंटरों का मुद्दा एक बार फिर गरमाया है। उमेश पाल मर्डर केस में पांच मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन पर इनाम दोगुना कर 5 लाख रुपए कर दिया गया है।

विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार की एनकाउंटर और बुलडोजर पॉलिसी के खिलाफ सवाल उठाया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने हालिया एनकाउंटर मौतों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि असली दोषियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस ऊपरी दबाव में जिसे पकड़ रही है, उसे मार रही है। इसके साथ ही बुलडोजर भी जबरन चला दिए जा रहे हैं।

हालांकि, एनकाउंटर के मसले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि ऐसा नहीं है कि राज्य में एनकाउंटर की पॉलिसी है। सरकार क्राइम पॉलिसी के तहत जीरो टॉलरेंस को लेकर सख्त है। इसके अलावा एनकाउंटर के किसी भी मामले में हमें सुप्रीम कोर्ट, मानवाधिकार आयोग या ऐसे अन्य निकायों ने प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है। उमेश पाल केस पर उन्होंने कहा कि एसटीएफ काम कर रही है। अपराधी जल्द गिरफ्त में होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़