सुहानी परिहार की रिपोर्ट
भोपाल: डांस फ्लोर पर हार्ट अटैक (Heart Attack At Dance Floor) की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एमपी की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सामने आया है। डाक विभाग के अधिकारी की मौत डांस फ्लोर पर हो गई है। वह एक समारोह के दौरान ‘बस आज की रात की है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां…’ गाने पर अपने साथियों के साथ झूम रहे थे। इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आता है। इसके बाद वह जमीन पर गिर जाते हैं। जमीन पर गिरने के बाद वह कभी नहीं उठ पाते हैं। घटना का वीडियो अब सामने आया है।
मृतक सुरेंद्र कुमार दीक्षित एमपी डाक परिमंडल ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। वीडियो चार दिन पुराना है। जानकारी के अनुसार भोपाल में डाक परिमंडल की तरफ से 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया था। इसका आयोजन 13 से 17 मार्च के बीच हुआ था। 16 मार्च की रात विभाग के कैंपस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए थे। सभी लोग आपस में इसे सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान सुरेंद्र कुमार दीक्षित को हार्ट अटैक आया।
वीडियो में देख सकते हैं कि डांस के दौरान वह बिल्कुल फिट दिख रहे हैं। इसी बीच उन्हें कार्डियक अरेस्ट आता है। इसके बाद वह नीचे गिर जाते हैं। उनकी नीचे गिरते ही साथी वहां पहुंचते हैं और उन्हें उठाते हैं। इसके बाद लोग अस्पताल लेकर जाते हैं। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। 17 मार्च को उनका अंतिम संस्कार किया गया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें डांस फ्लोर पर डांस करते हुए लोगों को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद मौत हो गई है। इसके साथ ही जिम में भी ऐसी घटनाएं सामने आते रही हैं। प्रदेश में बढ़ती ऐसी घटनाओं को लेकर लोग हैरान हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."