Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

डरावनी रही रात….सोने जा रहे लोगों के बीच भूकंप ने मचाया हड़कंप, डर कर घर से निकले लोग

61 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार देर रात भूकंप ने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया। रात में जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कई शहरों में भूकंप आ गया। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।

उत्तर भारत मंगलवार को भूकंप के तेज झटके से हिल गया। दिल्ली- NCR के अलावा कई राज्यों में देर रात लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। राजस्थान के कई शहरों में भी भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए। मंगलवार रात करीब 10:20 से 10:30 बजे के बीच राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। बताया जा रहा है कि दो बार लोगों ने भूकंप को महसूस किया। राजधानी जयपुर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकल गए। रात में उस समय भूकंप आया है, जो सोने जाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं परिवार सो भी गए थे, लेकिन अचानक आए भूकंप ने हडकम्प मचा दिया।

जयपुर के अलावा इन इलाकों में भी भूकंप

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में राजधानी जयपुर के अलावा भी कई स्थानों पर भूकंप आया है। बीकानेर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर, अजमेर और झुंझुनूं आदि शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि उतर भारत में आए भूकंप की अभी तक कही भी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

अफगानिस्तान रहा भूकंप का केंद्र

राजस्थान के अलावा दिल्ली-NCR, एमपी, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 आंकी गई।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़