Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 4:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘कॉफी पिओगी…, इस सिरफिरे पुलिस इंस्पेक्टर की आशिकी पर सब क्यों भेज रहे हैं लानत? पढ़िए इस खबर को 

33 पाठकों ने अब तक पढा

आरती शर्मा की रिपोर्ट 

नोएडा। उत्तर प्रदेश में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर इंस्पेक्टर को लेकर डीसीपी से शिकायत की है। महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी चिट्ठी में इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है कि वह वॉट्सऐप के माध्यम से मैसेज कर लगातार उन्हें परेशान कर रहा है, यहाँ तक कि इंस्पेक्टर ने गंदे इरादे से उन्हें छूने की कोशिश भी की है। नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। होलिका दहन यानी 7 मार्च को मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी हुई थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच किया।’

इंस्पेक्टर की इस हरकत की चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। इस वायरल चैट में साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि महिला सब इंस्पेक्टर बार बार अनुरोध कर रही कि वह उन्हें परेशान ना करें।

गलत तरह से छुआ, मना करने पर भी किए मैसेज

महिला सब इंस्पेक्टर के बयानों के मुताबिक इंस्पेक्टर ने उन्हें गलत तरह से छुआ और मैसेज करके लगातार परेशान किया। महिला सब इंस्पेक्टर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि इंस्पेक्टर ने गलत तरह छुआ तो मैंने उन्हें अपने दायरे में रहने के लिए चेताया था और कहा था कि मैं आपकी बेटी के बराबर हूं। इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगे। महिला सब इंस्पेक्टर ने DCP महिला सुरक्षा को लिखित शिकायत दी है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने विशाखा गाइडलाइन के तहत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी शिकायत में महिला पुलिसकर्मी ने कहा है कि होलिका दहन के दिन उसकी ड्यूटी कहीं और लगी थी, लेकिन कोतवाल ने अपने साथ उसकी ड्यूटी लगवाई। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि कोतवाल ने होली के नाम पर कई बार उसे गलत तरीके से छुआ और मना करने पर भी ऐसा करता रहा।

पिछले एक सप्ताह से जारी कोतवाल की हरकत से तंग आकर पीड़ित पुलिसकर्मी ने मंगलवार को मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़