Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 4:49 am

जमकर बरसे राहुल गांधी पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज; पढ़िए क्या क्या कह डाला

78 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उन्नाव: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव बीजेपी सासंद साक्षी महाराज रविवार को उन्नाव प्रवास पर रहे। कैंप कार्यालय में सांसद ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए विदेशी धरती पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। सांसद ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति वेंकट ने कहा है संसद में माइक खुले रहते हैं , सभी को बोलने की आजादी है।

राहुल गांधी को बताया राष्ट्र द्रोही

सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास मुद्दे नहीं है, शोर-शराबा मचाकर भारतीय संसद का समय बर्बाद करने का काम करते हैं । राहुल गांधी हिंदुस्तान की बात विदेश जाकर कर रहे हैं, इससे बड़ा राष्ट्र द्रोह कुछ नहीं हो सकता।

गुंडों का कोई मजहब नहीं होता है

वहीं माफिया डॉन अतीक को लेकर एक सवाल में सांसद ने कहा कानून को अपना काम करने का अधिकार है । गुंडों का इलाज पुलिस की गोली है । पुलिस का डंडा है, जेल है। गुंडों की जात मजहब नहीं देखना चाहिए, गुंडा केवल गुंडा होता है। किसी भी जाति का हो उसके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."