इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बड़कागांव में राष्ट्रपति के इस अभिभाषण के चर्चा के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक अपने 9 वर्षों के शासनकाल में केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन की है। इन योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी लोगों के जीवन में खुशहाली आई है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के गरीबों को रूपए पांच लाख सलाना के मुफ्त इलाज की व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार ने सुनिश्चित की है। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में लगभग 200 करोड़ से अधिक कोरोना के वैक्सीन देश के लोगों को मुफ्त में लगाए गए हैं । लगभग नौ हजार जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। वहीं सोहनपार शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के किसानों को रु 6000 सालाना किसान सम्मान निधि देने का कार्य सरकार कर रही है।
क्षेत्र के कोबरा में क्षेत्रीय मंत्री हरिचरण कुशवाहा एवं मधउर तथा लाखों पार के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जय नाथ कुशवाहा गुड्डन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के अंतर्गत कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता, सुरेश तिवारी, विजय मद्धेशिया, संजय जायसवाल, नितिन गौतम प्रसाद,, संतोष पटेल, नरसिंह, कुवर विश्वकर्मा प्रेम ठाकुर हनुमान जयसवाल, आनंद पियूष उपाध्याय, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता,अजय चौहान, छोटे लाल पांडेय, रितिक गुप्ता, संजय कुशवाहा, चंदन वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, संजय यादव, अशोक तिवारी, रमाशंकर पटेल, रामप्रीत पाल, धर्मेंद्र बारी, हंस नाथ पटेल, गुड्डू तिवारी, शास्त्री पटेल, विनोद गिरि, अर्जुन कुशवाहा, योगेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."