ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। थाना कोतवाली के डैंपियर नगर में शराब के नशे में बीच रोड पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा राहगीरों की लगी भीड़ अस्पताल में कराया भर्ती।
शनिवार की दोपहर थाना कोतवाली के डैंपियर नगर में उस समय बीच रोड पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब एक 45 वर्षीय महिला शराब के नशे में बीच रोड पर लोटपोट होने लगी जिसे देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। देखते देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
कुछ लोगों ने जहरखुरानी का मामला बताया तो कुछ लोगों ने शराब का नशा। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह महिला ने बीच रोड पर शराब के नशे में जमकर ड्रामा किया। जब महिला से बात की गई तो वह शराब के नशे में इतनी मस्त थी कि अपना आपा खो बैठी और कुछ भी बताने में असमर्थ थी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230312-WA0051.mp4?_=1
सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने काफी होश में लाने का प्रयास किया परंतु महिला शराब के नशे में इतनी मस्त थी कि अपना नाम भी भूल गई और बीच रोड पर नागिन की तरह लोटपोट होने लगी। हर कोई यह देखकर आश्चर्य करने लगे कि क्या कभी महिला भी इस तरह शराब पीकर बीच रोड पर ड्रामा करेगी?

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."