Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुस्कुराती हुई तस्वीर शायद ये कह रही है, “चलो मिलकर पलटाई”

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार (12 मार्च, 2023) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पर तंज कसते हुए एक फोटो शेयर की है। इसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक एक विशेष विमान में हाथ मिलाते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के जरिए सपा ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों के बीच कथित तनाव पर तंज कसा है।

रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी मीडिया सेल के दो ट्वीट को रीट्वीट किया, जिनमें एक स्पेशल फ्लाइट में हाथ मिलाते हुए उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की गई है।

फोटो के साथ एक ट्वीट में कहा गया, “चलो मिलकर पलटाई।” (चलो मिलकर पलट देते हैं)। दूसरे ट्वीट में कहा गया, “50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्‍लस राजभर, निषाद, पटेल बन गई अपनी सरकार।”

अखिलेश यादव ने पिछले साल सितंबर में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।” उसके बाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सपा में टूट रोकने की नसीहत देते हुए दावा किया था कि सपा के 100 विधायक भाजपा में आने को तैयार हैं।

सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक ट्वीट में निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता से जनता खुश, विपक्ष परेशान है, एक पूर्व मुख्यमंत्री मंडली सहित हैरान हैं, यही भाजपा की पहचान है।”

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में विधानसभा के बजट सत्र के समापन के बाद एक ग्रुप फोटोग्राफी में दोनों उप मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, “दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण आए कि क्या वे लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गए? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़