दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः कानपुर में एक कलयुगी मां की करतूत सामने आई है। 11वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 वर्षीय बच्ची का गुबार पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने फूट पड़ा। छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि सर मुझे मेरी मां से बचा लीजिए। सर मैं पढ़ना चाहती हैं, और मेरी मां मुझे बेचकर पैसे कमाना चाहती है। हम तीन बहनों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। पिता और मामा ने विरोध किया, तो उन्हे झूठे मुकदमें फंसाकर जेल भेज भिजवा दिया था। अब दबाव बना रही है कि मकान बेंचकर पैसे दो, वर्ना मुकदमों में फंसा दूंगी। सीपी ने पनकी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी कटरा में रहने वाले सुनील कुमार प्रजापति फेरी लगाकर खिलौने बेचने का काम करते हैं। परिवार में पत्नी सरिता, बड़ी बेटी कौशिक (15) उर्फ मोना, मंझली बेटी (12) और सबसे छोटी (03) के साथ रहते हैं। सुनील कुमार की पत्नी बीते जून 2021 में तीन बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। उस दौरान सबसे छोटी बेटी कुछ महीने की थी।
मुझे और मेरे परिवार को मां से बचाओ
मोना ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मेरे पापा रोजाना सुबह उठकर हम लोगों के लिए स्कूल का टिफिन तैयार करते हैं। इसके बाद हम दोनों बहनों को स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं। सबसे छोटी बहन जब गोदी में रहती थी, उस दौरान मां छोड़कर चली गई थी। पापा प्लास्टिक के खिलौनों की फेरी लगाते हैं। हम सभी पापा के साथ पुराने मकान में रहते हैं। मेरी मां पापा को बहुत परेशान करती है।
मकान बिक गया तो तीनों बहने कहां रहेंगी
छात्रा ने बताया कि मेरे पापा की कोई गलती नहीं थी। इसके बाद भी पापा और मामा को मां ने प्रेमी के साथ मिलकर जेल भिजवा दिया था। दरअसल पापा और मामा ने मां के भागने का विरोध किया था। इसके साथ ही वहां पर पापा की पिटाई भी करावाई थी। मां पापा से लगातार पैसे की डिमांड करती है। कहती है कि मकान बेचकर पैसे दो वर्ना जेल भिजवा दूंगी। मकान नहीं बेचने और पैसा नहीं देने के कारण कोर्ट से पापा के ऊपर 6 मुकदमें करा रखे हैं। यदि हमारा मकान बिक गया तो हम तीनों बहने कहां रहेंगी।
पनकी थानाध्यक्ष को जांच सौंपी गई
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के मुताबिक पनकी से सुनील प्रजापति तीन बच्चियों के साथ आए थे। उनका कहना था कि उनकी पत्नी अपनी बच्चियों को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई है। सुनील की पत्नी ने पांच से छह मुकदमें कराए हैं, साथ ही उन दबाव बना रही है कि मकान बेंचकर पैसा दें। पनकी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। सुनील प्रजापति को पनकी भेजा गया है। यह परिवारिक मामला है, दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."