दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चमनगंज पुलिस और एसओजी ने जिलाबदर अपराधी को अरेस्ट किया है। पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में बम बरामद हुए हैं। पुलिस ने जिलाबदर आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाकी के बम प्रेमिका के घर में रखे हैं। पुलिस ने जब प्रेमिका के घर पर छापेमारी की तो उसके घर में देशी बमों का जखीरा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिलाबदर प्रेमी के लिए प्रेमिका घर में देशी बम बनाती थी।
चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित डिप्टी पड़ाव में रहने वाला वासू सोनकर आपराधिक प्रवृति का है। वासू सोनकर पर शहर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक रंगदारी, जान लेवा हमला, मारपीट, चोरी, लूट जैसी धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। वासू सोनकर को जिलाबदर घोषित किया गया था, लेकिन इसके बाद भी वासू चोरी-छिपकर शहर में रह रहा था।
प्रेमिका के घर से मिले 288 बम
चमनगंज पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त छापेमारी करके वासू सोनकर को अरेस्ट किया था। उसके पास से पुलिस ने 16 देशी बम थ्रो टाईप बरामद किए थे। पुलिस की पूछताछ में वासू सोनकर ने बताया कि बम अपनी प्रेमिका के घर पर रखे हैं। पुलिस ने जब वासू की प्रेमिका के घर पर छोपेमारी की तो उसके घर से 288 बम बरामद किए हैं।
प्रेमी के लिए प्रेमिका बनाती थी बम
जिलाबदर आपराधी वासू सोनकर की प्रेमिका टीना गुप्ता रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा रहती है। वासू लगातार अपनी प्रमिका के संपर्क में रहता था। जानकारी के मुताबिक टीना अपने प्रेमी के लिए वासू सोनकर के लिए देशी बम बनाती थी। उसने बम बनाने का हुनर भी अपने प्रेमी से सीखा था। वासू सोनकर की निशानदेही पर टीना के घर पर छापेमारी कर 288 बम बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."