Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

पेपर लीक की घटनाओं के बाद अब UGC नेट एग्जाम में सामूहिक नकल, वीडियो ? देखिए

61 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर: बार बार पेपर लीक की घटनाओं ने राजस्थान सरकार को काफी बदनाम किया है। नया नकल विरोधी एक्ट लागू होने के बाद भी लगातार एक के बाद एक प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे हैं। पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार का कड़ा विरोध किया। पेपर लीक की घटनाओं के बीच जयपुर में शुक्रवार सामूहिक नकल का एक बड़ा मामला सामने आया। यूजीसी की ओर से आयोजित नेट की परीक्षा में सामूहिक नकल का प्रकरण सामने आया। कई अभ्यर्थियों ने बाकयादा सामूहिक नकल होने के प्रमाण देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। सामूहिक नकल के इस मामले ने परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, ‘राजस्थान में नकल राज! नहीं संभलता तो छोड़ दो।’

केंद्रीय मंत्री पर लोकेश शर्मा का जवाबी हमला

शेखावत के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी पलटवार किया। उन्हाेंने लिखा, ‘मंत्री जी आपको इतनी जानकारी नहीं है कि ये सेंट्रल एजेंसी NTA का एक्ज़ाम है, इसमें राजस्थान सरकार का कोई लेना देना नहीं है।’ शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने शेखावत पर संजीवनी घोषलें पर भी हमला बोला। ट्वीट करते हुए लिखा,’बड़े आश्चर्य की बात है, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्रसिंह शेखावत जिनका SOG जांच में संजीवनी घोटाले में गिरफ्तार अभियुक्तों के समान ही जुर्म प्रमाणित हुआ है और जैसे कि मुख्यमंत्रीजी ने कहा उनके परिवार के सदस्यों का भी नाम है वो उल्टा प्रदेश के CM पर मानहानि का केस दर्ज करा रहे हैं।

 

जबकि मुख्यमंत्री जी लगातार कह रहे हैं कि श्री शेखावत स्वयं केन्द्रीय मंत्री हैं, यदि आप बेकसूर हैं तो गरीबों का पैसा वापस दिलवाने के लिए आगे क्यों नहीं आते? उनकी मांग रही है, केन्द्र सरकार को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिसमें राजस्थान सरकार पूरा सहयोग करेगी।’

यूजीसी नेट परीक्षा में आखिर हुआ क्या था?

जयपुर के टोंक रोड़ स्थित बरकत नगर में नितिन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल है। इस स्कूल में नेशनल लेवल पर होने वाली यूजीसी नेट (जियोग्राफी) का एक्जाम सेन्टर था। एग्जाम सुबह नौ बजे शुरू होना तय था लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे तक स्कूल में एंट्री ही नहीं दी गई। अभ्यर्थी स्कूल के बाहर खड़े थे लेकिन एंट्री देने वाला कोई नहीं था। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद स्कूल का गेट खोला गया और अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। स्कूल प्रशासन की ओर से किसी भी अभ्यर्थी की जांच नहीं की गई। एग्जाम सेन्टर में आने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों के पास मोबाइल और बुकेलट साथ में थी। एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे बाद पेपर का वितरण किया गया लेकिन वीक्षक नहीं पहुंचे।

सामूहिक नकल पर कई अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

नेट का एक्जाम शुरू होने के कुछ ही देर बाद कई अभ्यर्थियों ने ग्रुप बनाकर नकल करना शुरू कर दिया। कोई बुकलेट खोलकर बैठ गया तो कई मोबाइल के जरिए नकल करने लगे। ऐसा नजारा देख कुछ अभ्यर्थियों ने एग्जाम सेन्टर में हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने अपने मोबाइल से सामूहिक नकल के वीडियो बनाए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर बजाज नगर पुलिस मौके पर पहुंची। अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत किया और प्रशासन की ओर से फिर से एग्जाम लेने की बात कही। बाद में पुराने और नए पेपर को लेकर मामला उलझ गया। इसी बीच यूजीसी की ओर से सूचना जारी की गई कि एग्जाम थोड़ा देरी से शुरू हुआ था। 174 अभ्यर्थियों ने सफल लॉगिन किया लेकिन अभ्यर्थी लॉगिन नहीं कर पाए। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने एग्जाम को बाधित किया जिसके चलते एग्जाम को बीच में ही रोकना पड़ा। सुबह सवा 11 बजे फिर से परीक्षा का आयोजन करवाया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़