Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

तीन तलाक के बाद शौहर डाल रहा हलाला का दबाव, थाने में युवती ने लगाई गुहार

12 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ: तीन तलाक और हलाला पर कानून बनने के बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में सामने आया है। पीड़िता ने शौहर पर सुलह के नाम हलाला का दबाव भी बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

पीड़िता ने शौहर के खिलाफ दी तहरीर

थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक, आलमनगर रोड, कला पहाड़ निवासिनी पीड़िता ने शौहर सलमान और उसकी प्रेमिका के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। वर्ष 2020 में पीड़िता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ अमन विहार रिफा कॉलोनी निवासी सलमान से लव-मैरिज की थी। आरोप है कि ससुराल पहुंचने के कुछ दिन बाद शौहर ने दूसरी महिला से संबंध बना लिए और उसे घर ले आया। शौहर की इस करतूत का उसने विरोध जताया। इस पर सलमान ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। सुलह का प्रयास करने पर शौहर ने हलाला करने का दबाव डाला, तो पीड़िता ने इंकार कर दिया। आरोप है कि शौहर व उसकी प्रेमिका उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।

तीन तलाक कानून क्या है?

पहले तीन तलाक के तहत कोई पति अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर छोड़ देता था। लेकिन अब यह गैरकानूनी है। तीन तलाक कानून के अंतर्गत अगर कोई पति अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर छोड़ देता है तो उसे कानूनन तीन साल की सजा हो सकती है और पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़