ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
फतेहाबाद। फतेहाबाद ब्लाक में पैसे ना देने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से एक जोड़े को बाहर किया। किशोरी ने रोजगार सेवक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है।आरोप नीतू पुत्री चंद्रभान निवासी दुर्जीपुरा थाना डौकी के द्वारा हरी गार्डन में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद से शिकायत की कि गांव के रोजगार सेवक के द्वारा उसके भाई से शनिवार को पन्द्रह हजार रुपए मांगे गए थे।लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर वह पन्द्रह हजार रुपए नहीं दे सके, तो रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सूची में उसका नाम नहीं था।जिसको लेकर किशोरी ने कहा है। कि रोजगार सेवक के द्वारा 2 माह पहले ही कागज लेकर सूची में नाम आने की कही गई थी।तथा शनिवार को भी सूची में नाम होने का वायदा किया था। लेकिन पैसे ना देने पर सूची से नाम कटवा दिया है।
रोजगार सेवक पहले भी सरकार की योजनाओं को लेकर धन उगाही करता चला आ रहा है।लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। जहां नीतू और उसके होने वाले पति सुनील दोनों ही विवाह समारोह में सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर कई बार पंक्ति में जोड़ों के साथ बैठे। लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा आपका इस लिस्ट में नाम नहीं है। कह कर हटा दिया जाता। बार-बार सूची में नाम नहीं है। इसको लेकर नीतू ने खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, व बीडीओ, एडीओ समाज कल्याण, क्षेत्रीय विधायक छोटे लाल वर्मा, भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया से भी संपर्क किया। वही नीतू ने अपने व अपने पति के नाम की चिट भी भिजवाई लेकिन सूची में नाम न होने की बार बार वजह बताकर वह बैरंग रोती बिलखती लौट आए।
खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद सुमंत यादव से बात करने पर बताया कि मामले की शिकायत मिली है लेकिन पैसे लेने को लेकर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए हैं।साक्ष्य मिलने पर रोजगार सेवक के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी।वही किशोरी की 2 माह पूर्व शादी भी हो चुकी है। इस तरह से रोजगार सेवक ने भी अपने ब्लॉक के अधिकारियों को गुमराह कर दिया है।
लोगों ने आरोप लगाए है ,फतेहाबाद ब्लॉक में रोजगार सेवक का बोलबाला है। गरीबों के हित की कोई भी सुविधा बिना पैसे के नहीं होने देता।देखने वाली बात होगी कि इस पर क्या कार्यवाही होती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."