Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बौद्धिष्ठ जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन

16 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर।  रविवार, समय प्रात:11 बजे, स्थान- अनुव्रत भवन, गुजराती समाज के पास, कोटा, राजस्थान में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बौद्धिष्ठ जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ, मंडल कमेटी, अजमेर के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन माननीय रामेश्वर, आल इंडिया उपाध्यक्ष, मुख्य अतिथि, श्री आर.एल.मीणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं श्री होशियार सिंह, क्षेत्रीय महासचिव, विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

सर्वसम्मति से निर्विरोध मंडल कमेटी, अजमेर के गठन में सुनील टटवाल, मंडल अध्यक्ष, शशि कुमार मीणा, मंडल सचिव, नरेन्द्र मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज मीणा, सचिव प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।  रामेश्वर, आल इंडिया उपाध्यक्ष,  आर.एल.मीणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष, होशियार सिंह, क्षेत्रीय महासचिव, महेन्द्र नागोरी, मंडल सचिव, जोधपुर, डॉ . बी.एस. मीणा, मंडल अध्यक्ष, जयपुर 2, शशि कुमार मीणा, रविन्द्र कुमार, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, रामफूल मीणा, सचिव, लीगल, महेंद्र कृपाल, सचिव, सम्पर्क, श्रीमती मधु मीणा, नरेंद्र मीणा, मनोज मीणा ने अपने क्रांतिकारी उद्बोधन में कहा कि आरक्षित समाज के ज्वलंत मुद्दों एवं परिवेदनाओं को सशक्त तरीके से प्रबंधन के समक्ष रखकर निस्तारण का ईमानदारी से सार्थक प्रयास किया जायेगा। नई मंडल कमेटी सभी शाखाओं के दौरे कर शाखा कमेटियों का गठन कर संगठन को नई ऊंचाई प्रदान करेगी ।

सभी वक्ताओं ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार रखते हुए उनके सिद्धांतों एवं आदर्श को आत्मसात कर समाज के अंतिम छोर पर खड़े वंचित व्यक्ति के अधिकार , हितों की आवाज बुलंद करने की जिम्मेदारी बुद्धिजीवी वर्ग को निभानी है । तभी बाबासाहेब की विचारधारा गांव गांव, ढाणी तक पहुंच पायेगी ।

सभी ने आल इंडिया उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर, श्री आर.एल. मीणा, क्षेत्रिय अध्यक्ष, श्री होशियार सिंह, क्षेत्रीय महासचिव, श्री रविन्द्र, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय कमेटी पदाधिकारियों द्वारा पूरे उतरी क्षेत्र भारत के लगातार तूफानी दौरे कर समस्त मंडलों में नई प्राणवायु एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने पर मुक्त कंठ से भूरि भूरि प्रशंसा कर साधुवाद दिया।

नवनियुक्त शशि कुमार मीणा , मंडल सचिव एवं सुनील टटवाल, मंडल अध्यक्ष ने सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प एवं प्रतिबद्धता जताई। श्री मनोज मीणा ने सभी को अमूल्य सहयोग एवं उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र मीणा ने कर शमा बांध दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़