ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। शनिवार को कारगिल युद्ध के हीरो और परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव आझई स्थित भक्ति वेदांत इंटरनेशनल स्कूल एन्ड गुरुकुल में पहुंचे जहां उन्होंने गुरुकुल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
महज 19 साल की उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले कारगिल युद्ध के नायक योगेन्द्र सिंह यादव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षाओं में पारंगत होने का आह्वान किया। इससे पूर्व परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव द्वारा वहां मौजूद छात्र छात्राओं को कारगिल युद्ध से जुड़े हुए संस्मरण को भी साझा किया गया और बताया कि किस तरह हमारी सेना ने दिन रात भूखे रहते हुए पाकिस्तान के चंगुल से 1999 में कारगिल को मुक्त कराया था। हमारी सेना ने टाइगर हिल टोलोलिंग व द्रास सेक्टर से पाकिस्तानीयो को खदेड़ कर भगा दिया गया।
इस अवसर पर गुरुकुल प्रबंधन द्वारा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगेंद्र सिंह यादव ने गुरुकुल आगमन को अपना सौभाग्य बताते हुए वहां चल रही शिक्षा प्रणाली को सराहा तथा पत्रकारों के अन्य प्रश्नों के भी उन्होंने बड़े ही बेवाकी के साथ जवाब दिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."