Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना’ को मॉर्डन टच के साथ ‘मतवाली ओ इंस्टाग्राम वाली’ सुनकर बहुओं की हॅंसी नहीं रुकी, आप वीडियो ? देखिए और हॅंसिए

62 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

महिलाओं की एक भजन मंडली ने इंटरनेट पर अपने तड़कते-भड़कते गीत से आग लगा दी है! जी हां, उनका ये गाना कुछ ऐसा है कि आज की बहुएं इससे खुद को जोड़कर देख सकती हैं। क्योंकि भैया… इस गीत में सास की बातें और इंस्टाग्राम का फुल तड़का है। इस वायरल वीडियो में हम महिलाओं की एक भजन मंडली को साल 1968 में आई फिल्म ‘राजा और रंक’ के मशहूर गीत ‘ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना’ को मॉर्डन टच के साथ पेश करते देख सकते हैं। उन्होंने इस गाने में इंस्टाग्राम, फोटो, बहू और मतवाली जैसे शब्दों को ऐसे फिट किया है कि यूजर्स इस गीत को अपनी प्रेमिका, बहू, सास और दोस्तों आदि के साथ साझा करने में संकोच नहीं कर रहे। और हां, बहुत से लोग तो इस गीत को सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे।

https://www.instagram.com/reel/CmoZ2PrJzBM/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम पर ‘रेनू क्लब’ (renu.club) नाम का एक पेज है, जहां आपको भजन से लेकर कुछ यूनिक गाने भी सुनने को मिल जाएंगे। दरअसल, महिलाओं की एक मंडली इन भजनों को ढोलक की ताल पर गाती है। हाल ही, इस पेज से ‘मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली’ बोल से गीत पोस्ट किया गया, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। बता दें, 26 दिसंबर को साझा की गई इस क्लिप को अबतक 84 लाख से अधिक व्यूज और 2 लाख 91 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि मजा आ गया, तो कईयों ने बिंदास कहा कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़