आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर सदर तहसील कर्मचारियों सहित 15 लोगो पर फिर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के जनकी नगर निवासी मधू पत्नी अनूप महरौत्रा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि भूमाफियो द्वारा फर्जी वरासत कराकर उसके गाटा संख्या 1793 ,0550 हेक्टर, 1794,1795 पर धोखाधड़ी किया है। उसने कहा कि उस के ससुर विश्वानाथ की मृत्यु 20 नवम्बर 1970 को हो हुई थी। उन्होंने अपने जीवन काल मे कोई वरासत नामा किसी को नही किया है।
खैरा निवासी सालिक राम ने ब्रजेश अवस्थी से मिलकर फर्जी कूटरचित तरीके से वरासतनामा एक जुलाई 1970 का बनवाया है, जो पूरी तरफ से फर्जी है। डीआईजी के आदेश पर ब्रजेश अवस्थी, सालिक राम, मशरूफ अहमद, सन्तोषी, अशोक कुमार शुक्ला, ताज मोहम्मद, वकील अनिल सिंह मुजेड़, राज कुमार लाल श्रीवास्तव, पार्वती, करिश्मा, शिवम यादव, ललितेश कुमार सिंह, उषा देवी, विमलेश, सरोज देवी, तहसील के कर्मचारियों के खिलाफ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."