Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध खनन माफिया की जी हुजूरी में लगी पुलिस प्रशासन, दबंग माफियाओं के हौसले बुलंद

85 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हमीरपुर – जिला हमीरपुर में दबंग गुड्डू सिंह परिहार उर्फ बलवंत सिंह का जिला हमीरपुर में पुलिस प्रशासन में इतना दबदबा कायम हैं कि योगी सरकार की पुलिस प्रशासन गुड्डू सिंह के यहां थाना प्रभारी जलालपुर जी हजूरी करने के लिए नतमस्तक होकर हाजरी दर्ज कराते हैं। जिला अधिकारी हमीरपुर के सख्त निर्देश पर दिन में खनन माफिया गुड्डू सिंह के धंधे में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन उसके बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा 7:30 बजे से बने हुए नय पुल वर्मा नदी से रात्रि के समय गाड़ीयों का आवागमन जारी है।

दबंग खनन माफिया गुड्डू सिंह उर्फ बलवंत सिंह क्षेत्रीय होने के पश्चात राजस्व विभाग की चोरी में संलिप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन में साठगांठ करके करोड़ों रुपए की अवैध तरीके से धन उगाही की।

कई वर्षों से क्षेत्रीय लोगों को पाटर्नरशिप में अबैध खनन करता चला आ रहा है। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार चल रही हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश में ठाकुर होने के नाते क्षत्रीय समाज के लोगों को खुला समर्थन देखने को मिल रहा है। साथ ही योगी सरकार की पुलिस रसूखदारों एवं खनन माफियाओं के यहां जी हजूरी एवं सलामी दे रहीं हैं। 

जिला अधिकारी हमीरपुर से फोन के माध्यम से घटना की सूचना देकर अवगत कराया गया था। उसी दौरान जिला अधिकारी महोदय ने आस्वस्त किया साथ ही मामले को गंभीरता पूर्वक मामले पर तुरंत कार्रवाई की गई। लेकिन खनन माफिया गुड्डू सिंह के गुर्गों ने दिन में कार्य बंद करके शाम 7:30 बजे से वर्मा नदी में बने हुए अबैध पुल से गाड़ियों का संचालन लगातार हो रहा है। 

 सूत्रों की मानें तो क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन जिम्मेदार हैं क्योंकि पुलिस प्रशासन के द्वारा हो रहें अबैध कार्यों में संलिप्त हैं इसलिए अन्य कोई व्यक्ति का जाना वर्जित है। यदि कोई व्यक्ति भूल से बेतवा नदी या वर्मा नदी के समीप अन्य व्यक्ति भूल से पहुंचा तो दबंग खनन माफिया गुड्डू सिंह के गुर्गों द्वारा मारपीट कर करके गायब कर दिया जाता हैं। जबकि गुड्डू सिंह के पाटर्नरशिप में सोनू मोनू व अमित राय जिला झांसी व आर के यादव व उन्नाव के गुप्ता जी आदि शामिल है। साथ ही चार थानों की पुलिस प्रशासन ऐसे खनन माफियाओं का साथ दे रही हैं।

सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि खनन माफियाओं के द्वारा कहा जा रहा है कि 50 लाख रुपए पुलिस को देते हैं इसलिए कार्य किया जाता है। साथ ही लोकल के लोगों का खर्च उठाना पड़ता है। इस स्थिति में पुलिस प्रशासन से क्या उम्मीद की जाय जो दो थाना प्रभारी जिला हमीरपुर के एवं दो थाना प्रभारी जालौन के माफियाओं से तार जुड़े हुए हैं । 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़