Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“अजाक” के बैनर तले राजस्थान केन्द्रीय एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों की मीटिंग सम्पन्न 

38 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर।  डॉ . अम्बेडकर भवन, झालाना डुंगरी, जयपुर में अजाक (डॉ.अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी, कर्मचारी एशोसिएसन ) के बैनर तले राजस्थान केन्द्रीय एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों की मीटिंग राम चौरड़िया, प्रदेशाध्यक्ष, सत्यवीर सिंह, आई.ए.एस. रिटायर्ड, रविप्रकाश मेहरड़ा, डी.जी. राजस्थान पुलिस, श्यामलाल जैदिया, पूर्व कुलपति, शीशराम चावला, विनोद गहनोलिया नवीन डांगी, गोपीचंद वर्मा के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक में जोधपुर से बसंत कुमार राॅयल, प्रदेश सचिव, भंवरलाल बुगालिया, जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र बंशीवाल, जिला महासचिव, महेंद्र नागोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भगवानाराम बारुपाल, कोषाध्यक्ष, जवाहरलाल नवल, लुणी ने रविप्रकाश मेहरड़ा का बुके, भीम दुपट्टा द्वारा जोरदार अभिनंदन कर शिरकत की ।

जोधपुर से बसंत कुमार राॅयल, राजेन्द्र बंशीवाल , महेंद्र नागोरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अजाक ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर आरक्षित वर्ग के हितों की आवाज , दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर सरकार तक पहुंचाने में पुरजोर पैरवी की ।

सरकार एवं भामाशाहों से अजाक कार्यालय, लाइब्रेरी खोलने, निर्धन प्रतिभाओं को सरंक्षण देने, पदौन्नति में आरक्षण देने, जातिगत जनगणना के आधार पर आनुपातिक आरक्षण देने, संसद भवन का नाम डॉ . अम्बेडकर भवन रखने इत्यादि ज्वलंत मुद्दों पर सुझाव देकर ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर रेखा चावला, विनोद मल्होत्रा,पूर्णमल बेरी, सुरजमल वर्मा, नरेंद्र अवस्थी, पूजा वर्मा, जे.एन. यू. छात्र संघ अध्यक्ष एवं अन्य जिला पदाधिकारियों ने विचार रखे ।

सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने भी संगठन और अम्बेडकर विचारधारा पर जबरदस्त उद्बोधन दिया। श्री सत्यवीर सिंह, पूर्व आईपीएस ने सफल संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़