मलिक यादव की रिपोर्ट
हमीरपुर – बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत जिला हमीरपुर ब्लाक मुस्करा तहसील मोहदा थाना ललपुरा जिला हमीरपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान रामप्यारे पाल के प्रतिनिधि रामतीरथ के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ रसूखदारों एवं राजनेताओं को मिल रही है। लेकिन साथ ही सत्ता में बैठे उच्चाधिकारियों की सहभागिता नज़र आतीं हैं।
बताते चलें कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से लोग वंचित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कितना भी लोगों को भरोसा दे रही हो लेकिन सरकार में बैठे शासन प्रशासन के अधिकारियों ने आने वाली प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से लेकर नाली खड़ंजा तथा रोड व इंटर लॉकिंग से वंचित कर रखा है।
लोगों के अनुसार यहां का ग्राम प्रधान रामप्यारे का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति ब्लाक के सचिव के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हैं। आज लोगों का दुर्भाग्य है कि आज भी संविधान पर भरोसा रखते हैं लेकिन अधिकारियों ने अपनी मनमर्जी एवं रसूखदारों के इशारे पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है। शासन प्रशासन में बैठे उच्चाधिकारियों की वजह से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सिर्फ कागजी दस्तावेजो में सिमटकर रह गया लेकिन गरीब पीड़ित परिवारों को कोई सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जांच करवाकर कोई भी अधिकारी देख लें तो सच्चाई सामने आ जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."