Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

विज्ञान प्रदर्शनी के साथ दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का समापन

43 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाटपार रानी स्थित शिवम साइंस अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा एक से ग्यारहवी तक के छात्रों द्वारा दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला के अंतिम दिन विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गई।

इस अवसर पर भाटपार रानी में कार्यरत अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता एवं बनकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डा मानवेंद्र चतुर्वेदी ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया और बच्चों द्वारा लगाए गये विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण कर एक- एक माडल एवं प्रोजेक्ट पर चर्चा किया गया।

बच्चों द्वारा तैयार सोलर सिटी, सिक्योरिटी सिस्टम, सौर मंडल माडल, जूलागी पार्क, ग्रीन हाउस इफेक्ट, पवन चक्की, एसी डीसी कनवर्टर, जेसीबी मशीन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लूनर एक्लिप्स, सूर्य ग्रहण माडल, दिन- रात होने का वैज्ञानिक माडल, किडनी फंक्शन, हार्ट फंक्शन आदि माडल सभी को अधिक आकर्षित किया। साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों के कार्यों की सराहना और भविष्य मे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा विज्ञान प्रर्दशनी में सम्मिलित सभी बच्चों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया गया। स्कूल के निदेशक डॉ विनीत कुमार यादव ने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नये टिप्स दिये एवं बच्चों के वैज्ञानिक कार्य की सराहना किये ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्यास कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, मणि तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, , आशीष रौनियार, संगीता गुप्ता, विजय लक्ष्मी तिवारी, बी के मिश्रा आदि ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़