आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा टोंक में नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ आयुक्त नगर परिषद टोंक, कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम और सफाई कर्मचारी ओमदेव नागर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरिफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया की एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की उसके द्वारा बनास महोत्सव के दौरान करवाए गये फोटोग्राफी ,वीडियोग्राफी ,स्टेज कार्यक्रम और अन्य बिलो के भुगतान के एवज में श्रीमति अनिता खीचड़ आयुक्त नगरपरिषद द्वारा एक लाख की रिश्वत राशि की नाजायज मांग की जा रही है.
एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक कालु राम के सुपरविजन में जयपुर इकाई तृतीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद पुलिस उपधीक्षक सुरेश स्वामी के द्वारा मय टीम के टोंक में कार्यवाही करते हुए 1. अनिता खीचड़ पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी मोहतो धर्मशाला के पीछे राजगढ़ चूरू हाल आयुक्त नगर परिषद टोंक, 2. मोहम्मद सलीम पुत्र इसाक निवासी मकान नंबर 21 सिविल लाइन गड्ढा पहाड़ियांन कनिष्ठ लिपिक नगर परिषद 3. ओम नागर सफाई कर्मचारी नगर परिषद को परीवादी से रिश्वत लेते एक लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकडे जाने पर मामला निरुद्ध कर कार्यवाही जारी रखी गई है. आरोपियों के अन्य ठिकानों पर भी जांच जारी है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."