Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने की मनमोहक प्रस्तुति

43 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर नगर स्थित जगन्नाथ प्रसाद राम मनोहर तिवारी इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय कुमार सिंह द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।तदुपरान्त विद्यालय में बने नव निर्मित भवन का उद्घाटन करते हुये बच्चों का मौलिक मार्गदर्शन किया ।

विद्यालय की छात्राएं नीलम ,श्रद्धा,अर्चना,और शालिनी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की बहुत ही सुंदर वन्दना एवं कार्यक्रम में पधारे हुये अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत “घर मंदिर से कम नही है” प्रस्तुत करते हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रबंधक राममनोहर तिवारी,ताम्रकेश्वर सिंह, आर वाई मिश्रा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है, जिसमे पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद,व्यायाम,विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं व अन्य तमाम चीजें सिखाई जाती है जिसका जीता जागता उदाहरण आप सभी के सामने है।

इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक ढंग से विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान एकांकी,राजस्थानी लोकनृत्य,देशभक्ति गीत,नाट्य मंचन,भाषण सहित अन्य लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति किया।जिसे देख उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए तथा करतल ध्वनि से प्रतिभागी बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर सूरज सिंह अकोहरी, विपिन कुमार सिंह पिंकू, भीम सिंह, इतेंद्र सिंह गुड्डू, सन्त बहादुर सिंह पिंकू, राजू प्रधान चंगेरी, अमरेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, राकेश सिंह, राम कुमार पांडेय, बृजेश सिंह, राम सिंह विद्यालय के प्रबंधक राम मनोहर तिवारी, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह, काली चरण मिश्रा, श्याम सुंदर पाण्डेय, के बी सिंह , अमन शुक्ला, राजेश अवस्थी,‌‌ मयंक तिवारी, रंजना सिंह, विद्या पाण्डेय, अंशिका तिवारी, शबाना, ज्योति मिश्रा, शिव कुमार तिवारी, अवधेश तिवारी , टी के सिंह, आर वाई मिश्रा, वी के शुक्ला,डॉ ए के सिंह, राधेश्वर मिश्रा, पप्पू सिंह, राज कुमार तिवारी समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावकगण सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्यजनों के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़