मलिक यादव की रिपोर्ट
कोच, जालौन। जनपद जालौन कोतवाली कोच क्षेत्र के अंतर्गत प्रकाश में आया है। जैसा कि आपको पता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का रामराज्य चल रहा है साथ ही पुलिस प्रशासन के रवैए को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लगभग सभी लोगों को मालूम ही है कि रामराज्य की परिकल्पना साकार होती नहीं दिख रही।
उच्च पदों पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गरीब पीड़ित महिला दिनांक 05/11/2022 से लेकर 25/01/2023 तक पुलिस प्रशासन से मदद मांगती रही लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस प्रशासन रसूखदारों एवं दबंगो के इशारे पर पीड़ित महिला के घर पर कब्जा करा दिया गया।
मौके पर पहुंची लखनऊ से मीडिया टीम ने मौके पर स्थित मकान की जानकारी से क्षेत्राधिकारी कोच को प्रार्थना पत्र देकर जानकारी से अवगत कराया गया। साथ क्षेत्राधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया था कि पीड़ित महिला के मकान को दबंग महिला किरदार से कब्जा मुक्त करा देंगे साथ ही उपजिलाधिकारी महोदय से भी अनुरोध किया गया लेकिन उपजिलाधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पीड़ित महिला प्रेमा देवी पत्नी स्व: ब्रज किशोर अहिरवार निवासी गांधी नगर कोतवाली कोच की निवासी है। प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय ब्रजकिशोर के द्वारा एक कमरा अपने जीवित रहते समय अपने मकान को लक्ष्मी नाम की एक महिला को किराए पर दिया था जोकि विगत 4 वर्षों से बृज किशोर के मकान में स्थित किराए पर रहती है लेकिन कुछ समय बीतने के पश्चात बृज किशोर की मौत हो जाने के कारण। किराएदार लक्ष्मी देवी मकान मालिक श्रीमती प्रेमा देवी पत्नियां बृजकिशोर अहिरवार को विगत 1 वर्षों से मकान का किराया नहीं दे रही है जिसका किराया 18000 बताया गया पीड़ित प्रेमा देवी स्वर्गीय बृजकिशोर अहिरवार कथना अनुसार बताया गया की किराया ना मिलने पर प्रेमा देवी ने लक्ष्मी देवी से अपना घर खाली करने को कहा तो लक्ष्मी देवी के द्वारा षड्यंत्र के तहत कुछ मोहल्ले वालों रसूखदारों का सहयोग मिलने के कारण मकान खाली करने को राजी नहीं है। जबकि फर्जी तरीके से विद्युत विभाग से फर्जी कनेक्शन तथा अन्य डाक्यूमेंट्स बनवाकर मकान को हड़पने की नीयत से खाली करने को तैयार नहीं । जिसकी लिखित तहरीर श्रीमती प्रेमा देवी ने कोतवाली कोच दी गई। पुलिस के द्वारा विपक्षी से सांठगांठ करके पीड़ित महिला प्रेमा देवी के इकलौते पुत्र मनोज कुमार को षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा लगाकर 151 में चालान कर दिया गया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ujl1Zh8LtsU[/embedyt]
बुजुर्ग महिला प्रेमा देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस के रवैए ने पीड़ित प्रेमा देवी के मकान को खाली कराने की वजह बल्कि उल्टा मकान कब्जा करा दिया गया जिससे यह प्रतीत होता हैं कि पुलिस प्रशासन की अगुवाई में पीड़ित महिला प्रेमा देवी के मकान को सुनियोजित तरीके से षडयंत्र रचा गया।
आज पीड़ित महिला प्रेमा देवी न्याय के लिए दर -दर भटकने को मजबूर हैं। साथ ही पीड़ित से पंकज नाम का व्यक्ति अपने आप पत्रकार मकान खाली कराने के लिए 50000 रुपए मांग रहा है। जैसा कि पीड़ित महिला ने अपने वयान में कहा गया। साथ ही दबंग महिला लक्ष्मी देवी किरायेदार के पास सैकड़ों लोगों का शराब पीकर नशे की हालत भद्दी भद्दी गालियां देते हैं जिससे पीड़ित प्रेमा देवी की जीना दूभर हो गया
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."