Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

उफ्फ ये कैसी मानसिकता है पढ़े लिखे लोगों की ? नौकरानी है तो उसे मार ही डालोगे क्या….

18 पाठकों ने अब तक पढा

मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट 

घर में अपनी सुविधा के लिए हाउस हेल्प रखना शहरों का कल्चर है, खासकर ऐसे परिवार जहां दोनों पति-पत्नी जॉब करते हैं अक्सर उन्हें हाउस हेल्प की जरूरत पड़ती है। कई एजेंसी मेड सर्विस प्रोवाइड करवाती हैं और घरों में काम करने करने के लिए लड़कियां भेजी जाती हैं, लेकिन कई बार इन लड़कियों के साथ दिल दहला देने वाले अत्याचार के मामले सामने आते हैं। गांवों से नाबालिग लड़कियों को काम के नाम पर शहरों में लाया जाता है और फिर उनके साथ जानवरों से भी घटिया बर्ताव किया जाता है।

गुरुग्राम में हाउस हेल्प को यातानाएं

गुरुग्राम में अभी एक मेड के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। गुरुग्राम के रहने वाले मनीष खट्टर और उसकी पत्नी कंवजीत पर एक नाबालिग लड़की के साथ अत्याचार करने के आरोप लगे हैं। मनीष खट्टर कंवलजीत ने झारखंड की रहने वाली एक सोलह साल की लड़की को अपने घर काम पर रखा था। ये दोनों काफी दिनों से लड़की को यातानाएं दे रहे थे। नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की जाती थी, उसे गर्म चिमटे जलाया जाता था। यहां तक की उसे डस्टबिन से खाना गंदा खाना खाने के लिए मजबूर किया जाता था।

पति-पत्नी हुए गिरफ्तार

मनीष और कंवलजीत दोनों ही नौकरी करते हैं। इनका एक बच्ची है जिसकी देखरेख के लिए इन्होंने एक एजेंसी की मदद से मेड हायर की थी। शुरुआत में तो सबकुछ ठीक था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही कंवलजीत ने नाबालिग लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया। वो छोटी-छोटी बातों पर उसे पिटती, उससे यातनाएं देती। गुरुग्राम में काम कर रही एक एनजीओ को किसी ने इस बात की सूचना दी जिसके बाद इनके घर में रेड हुई और फिर इनके जुर्म सामने आए। लड़क के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में झुलसने के निशान साफ थे। इस घटना के बाद कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां तक की जिस कंपनी में ये काम कर रहे वहां से भी इन्हें निकाल दिया गया है।

झारखंड में भी मेड साथ हुई थी मारपीट

पिछले साल अगस्त में रिटायर आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा पर भी हाउस हेल्प के साथ बुरा व्यवहार करने के आरोप लगे थे। सीमा ने लंबे समय तक घर में काम करने वाली महिला को बंधक बनकर रखा और उसे यातानाएं देती रही। जो महिला सीमा के घर में काम करती थी वो दिव्यांग भी थी। जब सीमा के घर से महिला को रेस्क्यू करवाया तो उसकी हालत बेहद खराब थी। सीमा पात्रा ने उसके शरीर को गर्म चिमटे से दागा था, रॉड से महिला के दांत तोड़ दिए थे। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीमा बीजेपी की नेता थी, लेकिन घटना के बाद उसे पार्टी से तुरंत हटा दिया गया।

नोएडा में लिफ्ट में मालकिन ने की मारपीट

दिसंबर में नोएडा की एक सोसाइटी में मेड के साथ अत्याचार की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें एक महिला लिफ्ट में मेड के साथ मारपीट कर रही थी। तस्वीर वायरल होने के बाद इस महिला पर कार्रवाई की गई तो पता चला कि ये नोएडा कि क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाली शैफाली नाम की महिला काफी समय से अपनी मेड को यातानाएं दे रही थी। उससे रात-रात भर काम कर करवाती और मारपीट करती। इतना ही नहीं वो उसे घर से बाहर भी नहीं जाने देती थी। छह महीने से उसे घर में बंधक बनाकर रखा हुआ था।

सिंगापुर में भी मेड के साथ अत्याचार

हाउस हेल्प के साथ अत्याचार करने के एक मामले में अभी जनवरी में ही भारतीय मूल की एक महिला को सिंगापुर कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई है। इस महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर घर में काम करने वाली लड़की पर इतने जुल्म किए कि उसकी सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई। मामला 2016 का है और अब जाकर इस मामले में कोर्ट ने महिला को सजा सुनाई।

पढ़े-लिखे लोगों की ये कैसी मानसिकता?

जरा सोचिए ये जितने भी मामले है सारे बेहद पढ़े-लिखे लोग है और हाई सोसाइट से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ इंसान की तरह भी व्यवहार भी नहीं करते। पढ़े-लिखे होने के बावजूद इस तरह के मामले लोगों की कैसी मानसिकता को दर्शाते हैं। जो लड़की या महिला इनकी मदद के लिए है उसी के साथ ये इतना बुरा बर्ताव करते हैं कि उसे घायल कर देते हैं या उसे मौत तक दे देते हैं। समाज की ऐसी तस्वीर बेहद खतरनाक है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़