Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

31 को होगा लोक गायकों का जमावड़ा ; आएंगे कथावाचक राजन जी महाराज व दिलीप कृष्ण भारद्वाज

51 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया बनकटा ब्लॉक के लक्ष्मण चक गांव में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा के बड़े पिता होमगार्ड रहे।

मिश्री भगत के ब्रह्मभोज के मौके पर 30 जनवरी 2023 को तमाम राजनीतिक नेताओं व जनप्रतिनिधियों का आगमन होगा। वही 31 जनवरी को कृष्णा बेदर्दी दिलदार जया तिवारी आलम राज विक्की यादव बबुआ प्रदीप जहरीला लालबाबू देवानंद देवा रौनक रतन पलक पांडे नेहा राज चंदन चंचल बृजेश बिरजू टीटू रिमिक्स उपेंद्र लाल बुलबुल मिश्रा रजनीश सोनू पांडे सहित दर्जनों लोग कलाकारों का जमावड़ा होगा।

लोकगीतों का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से श्री कृष्ण इंटर कॉलेज हाता के मैदान में होगा। इस मौके पर कथा वाचक राजन जी महाराज व पंडित कृष्ण भारद्वाज जी की गरिमा मय उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम की संयोजक भाजपा के गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन सिंह कुशवाहा ने क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की है। स्वर्गीय मिश्री भगत के छोटे भाई रामाशंकर कुशवाहा बड़े पुत्र रामबली सिंह बड़े भतीजा राज नारायण सिंह सहित पौत्र राजीव राजेश मुकेश अनिल कृष्णा इत्यादि आदर्श रुद्रास व प्रपौत्र अमरिंदर अंशुमान आयुष रामप्रवेश छोटेलाल उदय आदि कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़