Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से बलदेव ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन

39 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से बलदेव ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से बलदेव ब्लॉक के श्री बालाजी अखाड़े पर आयोजित किया गया। 

जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि बलदेव ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन डॉक्टर देव परिहार व धर्मेन्द्र सिंह तोमर भगत सिंह संगठन ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती बृज का प्राचीन खेल है जो भगवान श्री कृष्ण व बलदाऊ जी महाराज को अति प्रिय था। इसका विकास होना चाहिए।

मुख्य अतिथियों का नित्या पहलवान व श्यामबीर पहलवान द्वारा स्वाफ़ा, माला, पटुका, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कुश्ती प्रतियोगिता का समापन साय 5 बजे से युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया जिसमे मुख्यअतिथि श्री सूरज पहलवान बरौली भारत केसरी व रीतराम चौधरी बीओ द्वारा युवा पहलवानो को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मथुरा के प्रत्येक गांव में मल्ल विद्या केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए जिससे इस कला को बचाया जा सके। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोक शेखर पहलावन ने बताया कि बलदेव ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 35 किलो से लेकर 90 किलो तक कराई गई जिसमें बलदेव ब्लॉक का कुश्ती चैंपियन हरेन्द्र पहलवान को चुना गया। 35 किलो में प्रकश प्रथम, अमित द्वितीय रहे, 40 किलो में राहुल प्रथम , आदित्य द्वितीय रहे, 45 किलो में राजा प्रथम, नरेश द्वितीय रहे ,50 किलो में रणवीर प्रथम , मुन्ना द्वितीय रहे, 55 किलो में कन्हा प्रथम, अखलेश द्वितीय रहे ,60 किलो में तारा प्रथम, कृष्णा द्वितीय रहे ,65 किलो में अनुज प्रथम, आजाद द्वितीय रहे ,70 किलो में अभिषेक प्रथम , हरीश द्वितीय रहे, 74 किलो में कृष्णा प्रथम, देवेंद्र द्वितीय रहे, 80 किलो में नीरज प्रथम , संजय द्वितीय रहे, 85 किलो में सहदेव प्रथम, निशांत द्वितीय रहे, 90किलो प्लस में हरेन्द्र प्रथम, कुलदीप द्वितीय रहे।

सभी युवा पहलवानों ने अपनी कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया। सभी विजेता पहलवानों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह को साहब व भूपेंद्र मिश्रा , उम्मेद खलीफा ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शशांक शेखर यादव ने किया इस अवसर पर सीताराम पहलवान बंटी पहलवान ,संतोष पहलवान तेज बहादुर कोच, चंद्रपाल सिंह, देशवाल ,अंकित पहलवान जिला केसरी, मनोज पहलवान, योगेश्वर पहलवान, कोमल पहलवान ,रणधीर सिंह ,लक्ष्य अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़