ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना यमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत दोस्ती को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। उधारी के 2 हजार रुपये न देने से नाराज सूरज ने दोस्त की निर्मम तरीखे से हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश में जारी है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि केवल उधार के 2 हजार रुपये न देने पर हत्यारोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा और लक्ष्मीनगर चौकी प्रभारी शिवशरण सिंह ने टीम के साथ मिलकर हत्यारोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। फरार हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जल्द ही फरार हत्यारोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को सूरज उर्फ राजाराम ने अपने दोस्त विनीत के साथ मिलकर दूसरे दोस्त सोनू की हत्या कर दी थी। उन्होंने चाकू और ईंट से वार करके सोनू को मारा था।
राजस्थान का रहने वाला था सोनू
सोनू जगीना, भरतपुर राजस्थान का रहने वाला था। फिलहाल किराए पर छत्ता बाजार क्षेत्र के एक मकान में रह रहा था। इस मामले में मृतक के भाई मोनू ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीम हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुटी हुई थीं। रविवार को आखिरकार जमुनापार पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."