Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

कचहरी परिसर में महिला वकील की कोट से निकले इतने सारे नोट कि सब चौंक गए…देखिए वीडियो ?

36 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

इंदौंर। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शनिवार को हिंदू संगठन के एक रिश्तेदार से जुड़े मामले की सुनवाई के दरैरान वीडिया बना रही एक संदिग्ध महिला सानू मंसूरी को पकड़ा गया। वह वकील की वर्दी में थी। उसके पास से 3 लाख रुपये नकद ज़ब्त हो गए हैं। पुलिस के दिए बयानों में उसने स्वीकार किया कि महिला वकील नूर जो खान के कहने पर उसने वीडिया बनाया था।

जिस दौरान वीडियो बनाया जा रहा था, तब बजरंग दल के संबद्ध तनु शर्मा से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी। अधिवक्ता सुनील विश्वकर्मा, अनिल सैयद और अमित पांडेय शंका हुए। उन्हाेंने महिलाओं की मदद से उसे पकड़ा और पुलिस की सूचना दी। लिखित शिकायत में कहा गया है कि कोर्ट नंबर 42 में सुनवाई के दाैरान महिला ने वीडियो बनाया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MxMj1aFOPWc[/embedyt]

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शनिवार को हिंदू संगठन के एक रिश्तेदार से जुड़े मामले की सुनवाई के दरैरान वीडिया बना रही एक संदिग्ध महिला सानू मंसूरी को पकड़ा गया। वह वकील की वर्दी में थी। उसके पास से 3 लाख रुपये नकद ज़ब्त हो गए हैं। पुलिस द्वारा दिए गए बयानों में उसने स्वीकार किया कि महिला वकील नूर जो खान के कहने पर उसने वीडिया बनाया था।

एमजी रोड पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार। पूछताछ में उसने बताया कि महिला वकील खान ने उसे वीडियो बनाया, जजमेंट से जुड़े दस्तावेजों के फाटे रिकॉर्ड और सुनवाई से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करने का कहा था। एडीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक महिला के मेल में कई वीडियो मिले हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वकील नूर जोह खान के सहयोग से उसी के निर्देश पर यह सब कर रही थी। खान ने उससे कहा था कि यह सारे अहम डॉक्युमेंट हैं आज की सुनवाई का भी वीडिया बना लें। ये PFI के बौने हैं। शोक, मामले में महिला वकील पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करती है। अभी देर रात तक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़