राकेश तिवारी की रिपोर्ट
आज देशभर में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों को विश कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों के वीडियो पोस्ट भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट हमने देखा, जिसे देखने के बाद वीडियो दिल को छू गया। अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी एक अलग ही फीलिंग आएगी। वीडियो देखने के बाद आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इतना प्यारा है कि आप कई बार देखेंगे तो भी मन नहीं भरेगा।
वीडियो दिल को छू देगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे एक बुढ़ी महिला के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में बुढ़ी महिला झंडा फहरा रही है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि महिला झंडा फहराते हुए भारत माता की जय बोलती है। वहीं पीछे से बच्चे भी जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हैं। आप वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकती।
यूजर्स के एक ही बात लिख रहे हैं ‘भारत माता की जय’
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो वर्ष स्थित है,उसका नाम भारत है । ट्विटर पर इस वीडियो को लोग 33 हजार बार देख चुके हैं। वहीं वीडियो पर कई रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं, तमाम यूजर्स लिख रहे हैं कि भारत माता की जय। वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."