Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दूल्हा दुल्हन ने विदाई से पहले फहराया तिरंगा झंडा, भारत माता की जयकारे के साथ हुई विदाई, वीडियो ? देखिए

31 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बांदा, Republic Day: आपने अक्सर शादी ब्याह में लोगों को डीजे (DJ) की धुन पर झूमते हुए देखा होगा। बैंड बाजे और ढोल की थाप पर लोगों को थिरकते हुए देखा होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) से शादी की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर गुरुवार को एक नव विवाहित जोड़े ने विदाई कार्यक्रम से पहले ध्वजारोहण (flag hoisting) कर तिरंगे को प्रणाम किया और अपने सुखी वैवाहिक जीवन (Married life) की कामना की।

 

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कान्हा कुंज मैरिज हाल में कानपुर के किदवई नगर निवासी लोकेश नामक युवक की बारात आई थी। जहां बीती रात से लेकर आज सुबह तक गायत्री नगर मोहल्ला निवासी रामबाबू गुप्ता की पुत्री तृषा के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होते रहे। बाद में विदाई के पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर दूल्हे और दुल्हन ने राष्ट्रीय गीतों की धुन के बीच आज मैरिज हाल में ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। जिस वक्त दूल्हा-दुल्हन तिरंगा फहरा रहे थे उस वक्त डीजे पर देशभक्ति गाना, ‘कर चले हम फिदा…’ बजाया जा रहा था।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और मौजूद नागरिकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय जय के नारे लगाए। पुष्प वर्षा के साथ जयघोष और तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण मैरिज हाल परिसर गूंज गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़