Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हिंदू धर्म की परंपरा को बचाने के लिए गांव की परंपरा को तोड़ा

41 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर /देवरिया। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का दिन संसार में नवीनता का दिन माना जाता है ।

हर गांव में इसी दिन सम्मत गाड़ने का कार्य भी किया जाती है सम्मत गाड़ने से होली की तैयारी शुरू हो जाती है, होली और बसंत पंचमी का ये जुड़ाव प्राचीन काल से चला आ रहा है ।

हिंदू धर्म के परंपरा अनुसार वसंत पंचमी के दिन की परंपरा को सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चांदपलिया में प्रत्येक वर्ष सम्मत गाड़ने का तो कार्य किसी तरह होता था परंतु लगभग हर वर्ष की परंपरा सम्मत गाड़ने के बाद लड़ाई , झगड़ा, कचकच भी हुआ करता था परंतु इस बार ग्रामसभा चांदपलिया के ग्राम प्रधान अंगद यादव ने गांव के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के कर्म में हर साल की लड़ाई को दूर कर दिया। उन्होंने लोगों के सहयोग से संवत जलाने का स्थान ही बदल दिया ।

लोगों ने बताया कि जिस जगह पर संवत प्रत्येक वर्ष गाड़ा जाता था। उस जगह से कुछ लोग असंतुष्ट थे। उनके फसलों का काफी नुकसान होता था, इस कारण वो लोग वहां घंटों बवाल करते थे इसलिए इस बार गांव में बदलाव किया गया ।

उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अंगद यादव , चंदन यादव, शशि भूषण मिश्रा ,सर्वेश द्विवेदी, निखिल द्विवेदी, दीपू दुबे, अभिषेक गुप्ता,दिलीप गुप्ता, राम नरेश यादव,बीरबल , आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़