Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रिजर्व पुलिस लाइन जिला मुख्यालय परेड ग्राउंड में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

39 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट 

फ़िरोज़ाबाद । रिजर्व पुलिस लाइन में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ा ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है।  कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी लेकिन उसी स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला था क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।

रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में योगेंद्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ग्रहण की गई उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा किया गया निरीक्षण।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लाइन ग्राउंड में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर ग्रामीण समस्त क्षेत्र अधिकारी समस्त थाना प्रभारी।

थाना अध्यक्ष एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को स्वतंत्र दिवस के रूप में शपथ दिलाई गई विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्रगान की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं, तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय माननीय जिलाध्यक्ष द्वारा समाज में सहयोग सौहार्द एवं शांति व्यवस्था में सहयोग करने वाले संभ्रांत व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड देकर किया गया सम्मानित। इसी क्रम में कार्यक्रम को बुलंदियों तक ले जाने के लिए जनपद के 11 विभिन्न स्कूलों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति पेश की। इनमें स्कूलों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं, चैतन्य स्कूल धनौली हजरत पुर किड्स कॉर्नर स्कूल फिरोजाबाद पुलिस लाइन दबरई पुलिस लाइन दवाई किड्स कॉर्नर स्कूल हाईवे इंटरनेशनल पुलिस लाइन दबरई पूनम ग्रुप सुहाग नगर पुलिस लाइन दवाई जवाहर नवोदय विद्यालय करहल रोड।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़