Explore

Search

November 2, 2024 4:01 am

डंपर ने कार में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत; पहिए के नीचे दबे लोगों को JCB से बाहर निकाला

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर रविवार की देर शाम डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार घसीटते हुए खाई में गिर गई।

घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थित आजाद मार्ग चौराहे का है। रविवार शाम लगभग 7 बजे डंपर ने कार में ठोकर मार दी। सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। डंपर के नीचे दबे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रेन से कार को बाहर निकाला

रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य में डंपर के पहिए के नीचे से एक महिला को निकाला गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जेसीबी बुलाकर पहिए के नीचे से एक व्यक्ति को निकाला गया। दुर्घटनाग्रस्त कार को भी क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। जिसके के परखच्चे उड़ गए थे।

आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर की भी पिटाई की। बचाने आया सिपाही भी उनका शिकार हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। नाम और पता के विषय में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

मुख्यमंत्री ने लिया हादसे को संज्ञान में

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे को संज्ञान में लेते हुए समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनहानि पर दुख व्यक्त किया। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने अभी भी बताया कि 6 लोगों की मौत हुई है।

मरने वालों में विमलेश तिवारी का (60) पुत्र रामकिशन तिवारी, शिवांग (30) पुत्र कमलेश, शकुंतला (50) पत्नी रामाश्रय, शिवानी (14) पुत्री रामाश्रय, पूरब दीक्षित निवासी नवाबगंज छोटेलाल पुत्र हरिशंकर निवासी सुपासी शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."