इरफान अली की रिपोर्ट
बनकटा,देवरिया। क्षेत्र के ललिता कालेज ऑफ फार्मेसी के परिसर में कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को स्वाथ्य जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य की जांच करते हुए स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक किया।
शिविर के दौरान चिकित्साधिकारी बनकटा डॉ मानवेन्द्र चतुर्वेदी ने शिविर में आये मरीजों की जांच कर दवाईयां लिखी तथा छात्रों की काउंसिलिंग भी की।इस दौरान छात्रों द्वारा शिविर में आये करीब 100 लोगों को विभिन्न रोगों और उनसे बचने के उपाय बताए गये।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रधान संघ बनकटा के अध्यक्ष अनिल यादव ने छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके गतिविधियों की सराहना की।प्राचार्य आलोक कुमार व व्यवस्थापक इंद्रजीत यादव ने आये अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अजित कुमार गोंड़,अकबर अंसारी,संतोष कुमार,गुड्डू यादव,धर्मेंद्र कुशवाहा, बिद्या सागर कुसुमाकर कुमार दीपेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र प्रसाद, रामकिसुन यादव ,रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."