इरफान अली की रिपोर्ट
बनकटा। क्षेत्र के अहिरौली बघेल गांव के बीच पट्टी टोला निवासी अभय सिंह को गुरुवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में यूनियन होम मिनिस्टर एवार्ड एक्सीलेंसी इन ट्रेनिंग से सम्मानित किया गया है।अभय एसएसबी के 21वीं वाहिनी में बाघा नेपाल बार्डर पर कार्यरत हैं।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा उन्हें बेहतरीन पुलिस ट्रेनिंग के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।अभय इसके पूर्व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल में सात साल कार्य कर चुके हैं तथा एयरफोर्स, आर्मी, एनसीसी, एनएसएस समेत कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। इसके अलावा आपदा से संबंधित मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर, एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम आदि कई पुस्तकों के लेखन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
अभय के सम्मानित होने की सूचना मिलने के बाद उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। उनके पिता वृजकिशोर सिंह, माता बच्ची देवी,कृष्ण सिंह बघेल,सत्यदेव सिंह,अजय सिंह बघेल,यतेन्द्र सिंह आदि ने उनके पुरस्कृत होने पर हर्ष जताया है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."