Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शानदार रही जी एम एकेडमी के नन्हें मुन्ने बच्चो की क्रीड़ा प्रतियोगिता

57 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन केवल नन्हें मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रतिभा बखूबी दिखाई।

आज के खेल में नर्सरी के बच्चों का बेलून बर्सटिंग में उत्कर्ष उपाध्याय प्रथम, समृद्धि चौधरी द्वितीय और हैप्पी राजन तृतीय रहे। उसी कक्षा के बाल कलेक्टिंग में राज कुशवाहा प्रथम, अंशिका द्वितीय, और स्वीटी तृतीय रहे।

एलकेजी बाल कलेक्टिंग में आर्यन प्रथम, अन्वी द्वितीय और सत्यम, शिवांश तथा अंशिका संयुक्त रूप से तृतीय रहे। यूकेजी के फ्रॉग जंप में गोलू प्रथम,अभिनंदन द्वितीय और उज्ज्वल मिश्र तृतीय रहे।

इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में रुहानिका प्रथम और प्रियंका द्वितीय रहे। बनाना ईटिंग में एलकेजी में अंश और स्वलभ प्रथम तथा अथर्व और श्रुति द्वितीय रहे।

रस्सी खींचने में 3 और 4 के बालिका और बालक वर्ग दोनो में बालको ने अपनी शानदार जीत दर्ज कराई।

बीच बीच में बच्चो को केले टाफियां खाने को मिलने से बच्चे और उत्साहित नजर आ रहे थे। बच्चो को अपनी कक्षा को जिताने की सहज तालियां सबको सामान्य रूप से आकर्षित कर ले रही थीं। बच्चे बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे।

(सभी छाया चित्र – समाचार दर्पण 24)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़