Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धूमधाम से मनाया गया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का स्थापना दिवस

41 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का 14वां स्थापना दिवस विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इसमें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कैरम, रस्सी, लूडो, चेयर गेम, कब्बडी, खो-खो, मेढ़क दौड़, सूई-धागा, दौड़ प्रतियोगिता में 65 बालिकाएं काफी उत्साह से शामिल हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कस्तूरबा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वार्डेन पिंकी कुमारी ने विद्यालय के स्थापना एवं उदेश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उदेश्य से इसकी स्थापना की गई है। इस दिशा में काफी सकारात्मक परिणाम भी आ रहा है।

रंगारंग कार्यक्रम में हृदया कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त की। खेलकूद प्रतियोगिता के दौड़ में प्रथम प्रिति, द्वितीय खुश्बू और गुड़िया कुमारी ने तीसरे स्थान प्राप्त की। कैरम में प्रथम प्रिति, द्वितीय शालू परवीन, तीसरे स्थान शरीया बानो। लॉग जम्प में प्रथम सरीता, द्वितीय गुड़िया और तीसरे स्थान प्रिति कुमारी।

हाई जम्प में प्रथम शालू परवीण और रीता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। सभी को डिक्शनरी, कॉपी, कलम, कलर बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। शिक्षिका रंभा कुमारी और दीपिका कुमारी ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़