ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। जन संस्था के एम आर सी प्रोग्राम के अन्तर्गत बिचपुरी ब्लॉक के जाखोड़ा ग्राम में प्रवासी मजदूरों को प्रस्थान प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें काफी महिला और पुरुष श्रमिकों ने सहभागिता ली।
कम्युनिटी फील्ड आफिसर इमरान खान प्रवासी श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में व हेल्प लाइन 1800200211 के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि इस पर फोन कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
जन साथी छाया जी और दिनेश जी ने अपना परिचय देते हुए जन साहस की विस्तार से जानकारी दी और सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही महिला हिंसा और कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न पर प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन सभी प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार को अपने अधिकारों एवं सुरक्षित पलायन के प्रति जागरुक कर कार्य स्थल पर सकारात्मक माहौल पैदा करना है।
कम्युनिटी फील्ड आफिसर इमरान खान ने कहा कि ठेकेदार , व मालिक द्वारा मजदूरों का भुगतान रोकना, कार्य स्थल पर मारपीट, जबरन मजदूरी संबधी समस्याओं पर हेल्प लाइन पर कॉल करके सहयोग व निशुल्क कानूनी सलाह ली जा सकती है।
जन साथी छाया जी और दिनेश जी ने प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और मजदूर हेल्प लाइन नंबर 18002000211और महिला हेल्प लाइन नंबर 180030002852 का प्रमोशन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम के प्रधान, जन साथी छाया जी, दिनेश जी, फील्ड आफिसर इमरान खान मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."