Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 5:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

पति के साथ ससुराल जा रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अमानवीय व्यवहार ने सबको हिला दिया

35 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) से एक सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) की घटना सामने आई है। जहां पर अपने पति के साथ ससुराल जा रही एक महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है और आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पीड़िता का आरोप है कि दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और तीसरे युवक पर प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया है कि, वह अपने पति के साथ अपने ससुराल जा रही थी, उसी दौरान पति शराब के नशे में था और कुछ मौजूद लोगों ने पति को सिगरेट लाने के लिए भेज दिया और उसके बाद महिला के सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, तीसरे युवक ने भी जबरदस्ती की। उसका विरोध करने पर उसने प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। उसके साथ मारपीट भी की गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस

इसके बाद आरोपी उसे बेसुध अवस्था मे छोड़कर भाग गए। उस समय उसका पति भी नहीं था। वहीं, घटनास्थल पर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं और महिला की पीड़ा को देखते हुए डायल 112 को पूरे मामले की सूचना दी है। मौके पर डायल 112 और कोतवाली देहात पुलिस पहुंची है और महिला और उसके साथ मौजूद लोगों को कोतवाली देहात ले गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले की जानकारी देते हुए बांदा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़