आरती शर्मा की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली नीतू का अवैध संबंध राजमिस्त्री से चल रहा था। इस बात की खबर उसके पति सतीश पाल को भी लग गई। नीतू भी यह जान गई कि उसका पति अब सब कुछ जान चुका है। 2 जनवरी को सतीश पाल कंपनी से ड्यूटी पर लौटा था। उसी रात नीतू ने अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
फिल्म दृश्यम जैसे दिया घटना को अंजाम
महिला ने पति की हत्या के बाद शव को जिस तरह से ठिकाने लगाया, वो अजय देवगन की हिट फिल्म दृश्यम की याद दिलाता है। फिल्म में अजय देगवन पास में बन रहे थाने के फर्श के नीचे शव को दबा देता है। इस महिला ने पड़ोस में बन रहे घर के सैप्टिक टैंक में पति की लाश को दफनाकर ऊपर अपने प्रेमी से दीवार करवा दी।
मृतक के भाई ने कराई पुलिस में रिपोर्ट
मृतक सतीश पाल के भाई को चिंता सताने लगी की उसका भाई 2 जनवरी से कहां लापता है? उसने पुलिस में 10 तारीख को भाई की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
आरोपी महिला भी पहले तो ये कहती रही कि उसे नहीं पता कि पति कहां है। जब मृतक के भाई और पुलिस खोजबीन में लगे और उससे सवाल-जवाब होने लगे तो महिला राजमिस्त्री के संग फरार हो गई। महिला के घर से भाग जाने के बाद शक की सुई उसी पर अटक गई। आखिर पुलिस ने शनिवार, 14 जनवरी को महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सख्ती की तो उसने पति को मारने की पूरी वारदात की जो कहानी बताई वो किसी को भी सिहरा देने के लिए काफी है।
ADCP ने दी पूरे मामले की दी पूरी जानकारी
सेंट्रल नोएडा ADCP विशाल पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, “बुलंदशहर के दरावर गांव निवासी सतीश पाल पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में रहता था। सतीश पाल नोएडा एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था।”
नीतू के राजमिस्त्री से प्रेम संबंध बने तो उसने पति की हत्या का प्लान बना लिया। उसने सबसे पहले पति को नशे की गोली देकर बेहोश कर दिया। फिर उसके बाद उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। महिला नीतू ने राजमिस्त्री हरपाल और एक साथी के संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
शव के ऊपर सीमेंट डालकर कर दी चिनाई
ADCP ने बताया कि जब पुलिस ने पूछा सतीश का शव कहां है? दोनों ने शव की जानकारी दी तो पुलिस के भी हैरान रह गई। आरोपियों ने बताया की उन्होंने शव को पड़ोसी के नए बन रहे मकान के सेप्टिक टैंक में दफना दिया है। जहां उसने शव के ऊपर सीमेंट डालकर चिनाई कर दी है। इसके बाद उसने सीमेंट पर पत्थर डालकर उसे ढक दिया है।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मकान के अंदर खुदाई कराकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ADCP ने बताया इस घर में आरोपी राजमिस्त्री हरपाल ही चिनाई कर रहा था। ऐसे में उसने सेप्टिक टैंक में शव दफनाकर ऊपर सीमेंट से दीवार कर दी। पुलिस ने रविवार को दोनों को जेल भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."