मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट
नेपाल में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश हो गया। विमान में भारत के 5 लोग सवार थे। ये सभी लोग यूपी के गाजीपुर से थे।
गाजीपुर के ये 5 युवा 13 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए गए थे। इनके नाम अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जयसवाल और संजय जयसवाल हैं। ये लोग जहूराबाद, धरवा और अलावरपुर के रहने वाले थे।
हादसे के समय कर रहे थे फेसबुक लाइव
हादसे के समय सोनू जयसवाल ने फेसबुक लाइव भी किया था। वीडियो में सोनू फ्लाइट के अंदर बैठे यात्रियों को दिखाते हैं। तभी फ्लाइट हवा में गोते खाती है और यात्रियों की चीख निकल जाती है। कुछ ही पल में बस आग दिखाई देने लगती है।
विमान में थे 68 यात्री
नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा येति एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में क्रू के 4 सदस्य और 68 यात्री सवार थे। इनमें 53 नेपाली और बाकी विदेशी थे। इसमें 5 भारतीय थे, जो गाजीपुर के रहने वाले थे।
एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान के मलबे से अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है। किसी के भी जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."