Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

जरुरतमंद गरीबों को कंबल और गर्म कपड़ों के साथ खाद्य पदार्थ वितरित किए गए

38 पाठकों ने अब तक पढा

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।  रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र के आस पास जरूरत मन्दों गरीब को गर्म कम्बल, शाल, साड़ी पेंट, शर्ट, खाने के लिए बिस्कुट वितरण किया गया।

‘यादव एकता समिति, बिलासपुर’ के द्वारा बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए रात में रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र के आस पास जरूरत मन्द गरीबों को गर्म कम्बल, शाल, कपड़ा, साड़ी , पेट शर्ट,खाने के लिए बिस्किट भी बांटा गया।

यादव एकता समिति बिलासपुर, एवं भोजली महोत्सव समिति तोरवा के अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरत मंद गरीब को गर्म कम्बल कपड़ा साल, पेंट शर्ट, वितरण किया गया ।

इस वितरण के प्रमुख रूप से सहयोग रहा । लिपिक कर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री सुनील यादव, अजय यादव mic मेंबर, श्रीमति प्रियंका उत्तम यादव,पार्षद, शंकर यादव नंदकिशोर यादव, गोठान अध्यक्ष सिलपहरी नंदकिशोर यादव परसादा, शरद यादव, सरवन यादव,संजय यादव राहुल यादव,रामानुज यादव अरविंद यादव,विजय यादव,संतोष यादव गोलू यादव साहिल यादव रंजीत यादव,शिव यादव राहुल यादव परसाद शुभम यादव,जीतू यादव श्री निशी दुर्गा यादव ,रीना यादव निशा यादव कमला यादव रेवती यादव ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़