Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

डॉ० दीपमाला को लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, पढ़ें डीएम ने क्या दिया निर्देश

10 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0 सी0 डी0, एन0 बी0 सी0 पी0, आर0 एन0 टी0 सी0 पी0, पी0 एम0 एम0 वी0 वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति तथा वित्तीय समीक्षा सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

सीएचसी अधीक्षकों को डीएम का सख्त निर्देश, शासन की मंशानुसार जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी सीएचसी अधीक्षक एवं पीएचसी अधीक्षकों की प्रतिदिन जूम के माध्यम से उपस्थिति को चेक करना सुनिश्चित करें। इन लोगों के कार्यों में लापरवाही के कारण कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम ने डॉक्टर दीपमाला का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत माह दिसंबर 2022 के भ्रमण की समीक्षा की गई तथा एनआरसी में भर्ती बच्चो व आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस तथा एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

समस्त सीएचसी एवं पीएचसी अधीक्षक का वही निवास करना जरूरी

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें।

खराब परफॉर्मेंस को लेकर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने खराब परफॉरमेंस वाले सीएचसी अधीक्षकों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वह कार्यक्रमों में प्रगति लाएं। जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए जिसमें 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें टीका लगाया जाए। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती एवं ई कवच पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाने व सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सी0एम0ओ0 डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमएस जिला अस्पताल, सीएमएस महिला अस्पताल, डीपीएम अमर नाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोण्डा संजय मिश्र, डीसीपीएम डा0 आरपी सिंह, समस्त सीएचसी अधीक्षक, सहित डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के अधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़