आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बनेठा. बनेठा पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन ओर परिवहन पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर् को मय ट्रॉली जप्त किया है.
थाना प्रभारी हेमराज मीना ने बताया की श्रीमान पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार एवंम पुलिस उपाधीक्षक सकील अहमद के निर्देशानुसार् हेड कांस्टेबल रतीराम , कांस्टेबल दिनेश, रोडू लाल, बाबू लाल सरकारी वाहन से गस्त पर थे तभी रूपपुरा मोड़ के समीप एक महेन्द्रा भूमि पुत्र ट्रेक्टर मय ट्रॉली जिसमे अवैध बजरी भरी थी आता हुवा दिखाई दिया ट्रैक्टर् चालक ने जैसे हीं पुलिस वाहन को देखा वो ट्रेक्टर छोड़ कर खेतो मे भाग निकला जिसका पीछा करने का भी पुलिस ने प्रयास किया मगर वो भागने मे कामयाब रहा.इस पर बिना नम्बर के उक्त् ट्रैक्टर् को जप्त कर चालक के विरुद्ध प्रकरण 04/2023 धारा 188,379 आइपीसी व 4/21 एमएमडी आर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसधान किया जा रहा है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."