Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

दबंगई और क्रूरता ; पहले बेटी से छेड़छाड़ और अब बेटे से हैवानियत,  मासूम का काटा गुप्तांग

33 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

मुरादाबाद । दबंगई और क्रूरता का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां बेटी से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना एक परिवार को बहुत महंगा पड़ गया। बदमाशों ने परिवार द्वारा मुकदमा वापस न लेने और समझौता न करने पर पीड़ित बेटी के मासूम भाई का खेत में लेजाकर प्राइवेट पार्ट काट डाला। हालांकि इस हमले में 6वीं के इस मासूम छात्र के प्राइवेट पार्ट का कुछ हिस्सा जकमी हुआ और तत्काल अस्पताल में उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई।

समझौता न करने पर बदमाशों ने काटा मासूम का गुप्तांग

बता दें कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में भगतपुर थाना क्षेत्र का यह आश्चर्य चकित करने वाला मामला है। जानकारी अनुसार बेटी से छेड़छाड़ की घटना को भी इन्ही बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने उक्त बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से हमलावर लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे। समझोता न करने पर अब तीनो दबंगों ने 31 तारिक को खेत में उसके बेटे के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। जिसके तुरंत बाद उसको अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद उसके पिता के द्वारा थाना भगतपुर में 323,324 में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया है कि थाने में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही पीड़ित का मेडिकल भी कराया गया है। मेडिकल के आधार पर पहले आईपीसी 323 और आईपीसी 324 में मुकदमा दर्ज हुआ था पर मेडिकल के आधार पर अब 307 भी बढ़ाया गया है।

पहले से खेत में छिपे थे बदमाश

इस पूरे हमले की जानकारी देते हुए पिता ने तहरीर में लिखा है कि, “31 दिसंबर करीब 1:00 में अपने खेतों पर खाद्य डाल रहा था। मेरा बेटा नितिन जिसकी उम्र 11 साल है वह मुझे खाद देकर घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में गांव के क्रांति पाल के गन्ने के खेत में पहले से ही छुपे सुमित बंटी व बिट्टू ने मेरे बेटे नितिन को गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। तभी बंटी ने चाकू से मेरे बेटे के गुप्तांग पर प्रहार किया और सुमित व बंटु ने मेरे बेटे को दवा रखा था। इसी बीच गांव के रामबाबू ने आकर मुझे इस घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही मै खेतों की तरफ भागा तो मैंने देखा कि सुमित बंटी व बिट्टू खेत से भाग रहे थे तथा मेरा बेटा वहीं वहीं पर गिरा पड़ा था। मेरे बेटे के गुप्तांग मैं काफी चोट आई है और इलाज के लिए मै उसे भोजपुर ले गया। डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। फ़िलहाल मेरा बेटा अपेक्स हॉस्पिटल मुरादाबाद में भर्ती है, कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़