Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

आग लगने से तीन गरीबों का आशियाना जलकर राख

27 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम दिनारी के मजरा उसरेर में मंगलवार को अचानक अज्ञात कारणों आग लगने से तीन गरीबों का आशियाना जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम दिनारी के मजरा उसरेर से जुड़ी है। यहां के निवासी प्रमोद के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक लोगों के घर को अपने आगोश में लेने लगी। हल्ला गुहार व आग लपटें देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अथक प्रयास के बाद कुछ देर बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया, तब तक प्रमोद, खुशबू व सियावती का छप्पर व टीन सेड का आशियाना मय गृहस्थी जलकर राख हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान जहीर खां व मुफीस खां ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। कुछ ही देर में डायल 112 की पुलिस व हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गए।

इस संबंध में हल्का लेखपाल सुजीत भारती ने बताया तीन लोगों का छप्पर व टीन शेड का घर जल गया है। तीनों अत्यंत गरीब हैं। जांच करके रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेजी जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़