दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कर्नलगंज,गोण्डा। ड्यूटी के बाद गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले आरक्षी मोहम्मद जाफर थाना कोतवाली कर्नलगंज चचरी को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए पेड़ के नीचे लगती पुलिस सर की पाठशाला
बच्चों के बीच में पुलिस सर के नाम से यह सिपाही मशहूर है। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद प्रतिदिन एक घंटे गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए निकालते हैं। वर्तमान समय में प्रतिदिन करीब एक सैकड़ा बच्चे पुलिस के इस सिपाही से पढ़ने आते हैं।
पुलिस सर की पाठशाला में कक्षा एक से लेकर 10 तक के बच्चे पढ़ने आते हैं। इनमें नवोदय परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे भी शामिल होते हैं। पुलिस के सिपाही मोहम्मद जाफर इन बच्चों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान की शिक्षा देते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."