Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छोटी सी बिकिनी की बड़ी कहानी ; ‘बेशरम रंग’ विवाद के बीच आएगा ‘पठान’ का नया गाना

20 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

दीपिका पादुकोण फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग में बिकिनी पहनकर विवाद में घिर गई हैं। उन पर भारतीय सभ्यता को खराब करने का आरोप लग रहा है। कारण है उनका गाने में ऑरेंज बिकिनी पहनना और इस पर गाने के बोल होना बेशरम रंग। दीपिका मॉडर्न बिकिनी पहनने वाली बॉलीवुड या दुनिया की पहली एक्ट्रेस नहीं हैं।

दुनिया में बिकिनी का इतिहास 7600 साल पुराना है। साउथ अनाटोलिया (वेस्टर्न एशिया) की एक प्राचीन बस्ती में एक देवी की बिकिनी जैसे कपड़े पहने एक पेंटिंग मिली थी। भारतीय फिल्मों में बिकिनी पहनने वाली पहली एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर थीं, वहीं दुनिया की बात करें तो मॉडर्न बिकिनी 5 जुलाई 1946 को ईजाद हुई। इसके बनने का कनेक्शन वर्ल्ड वॉर 2 और उस समय आई तंगी से है। जब वर्ल्ड वॉर 2 के बाद सेना के पास पैसे नहीं बचे, तो US गवर्नमेंट ने स्विमवियर में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक में 10 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया।

इस तरह आपदा में नया अवसर मिला और बिकिनी बन गई, लेकिन इसे बनाने वाला कोई डिजाइनर नहीं बल्कि एक फ्रेंच मैकेनिकल इंजीनियर लुईस लियर्ड थे। जब पहली मिस वर्ल्ड ने 1951 में क्राउनिंग के दौरान बिकिनी पहनी तो खूब हंगामा हुआ और कई क्रिश्चियन देशों में इसे बैन कर दिया गया। फिर एक गाने से बिकिनी का चलन शुरू हुआ, जिसके बाद आज दुनियाभर में बिकिनी की कई वैराइटी और ब्रांड मौजूद हैं।

कॉपी किया गया है पठान का गाना बेशरम रंग!

सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स इस गाने को फ्रेंच सिंगर जैन के एक गाने ‘मकीबा’ से कंपेयर कर रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि बेशरम रंग का बीट कुछ-कुछ मकीबा गाने से चुराया गया है।

कॉपिड है बेशरम रंग का बैकग्राउंड बीट

सोशल मीडिया ट्रोलर्स अपनी बात को सही साबित करने के लिए बेशरम रंग गाने के साथ जैन के मकीबा सॉन्ग को एक साथ पोस्ट कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने कहा ‘जैन के सॉन्ग मकीबा को चुराकर पठान का गाना बेशरम रंग बनाया गया है।’

वहीं एक ने लिखा- ‘कोई गेस नहीं कर पाया कि बेशरम रंग का बीट टैलेंटेड सिंगर जैन के मकीबा गाने से चोरी किया गया है।’

दो दिन में गाने को मिले 3 करोड़ 20 लाख व्यूज

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फीचर्ड इस गाने को दो दिन में 3 करोड़ 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है। उनके डांस मूव्स भी काफी शानदार है। शाहरुख का भी डैसिंग लुक देखने को मिल रहा है। इस गाने को शिल्पा रॉव ने अपनी आवाज दी है जबकि विशाल-शेखर ने इसे कंपोज किया है। गाने को कोरियोग्राफ वैभवी मर्चेंट ने किया है। रिलीज के बाद से ही ये गाना कई मायनों में सुर्खियों में है।

भगवान की शरण में शाहरुख

शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की सक्सेस के लिए आजकल भगवान के दर भटक रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मां वैष्णो देवी का दर्शन किया। हालांकि शाहरुख के सोशल मीडिया पर जो वीडियोज सामने आए थे, उसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। इसके अलावा उन्होंने डंकी की शूटिंग खत्म करने के बाद मक्का जाकर उमराह भी किया था।

डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल

मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज करने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ के नए गाने ‘झूमे जो पठान’ का फर्स्ट लुक साझा किया और बताया कि यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

डायरेक्टर ने शेयर की गाने की डिटेल

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) ने भी एक बातचीत के दौरान ‘पठान’ के नए गाने को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “झूमे जो पठान फिल्म ‘पठान’ के लिए डेडीकेटेड गीत होगा, जिसे शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) निभा रहे हैं। यह गाना इस सुपर जासूस के पर्सनैलिटी को दिखाएगा। उसकी एनर्जी, उसका जोश, उसका आत्मविश्वास किसी को भी नचा सकता है।”

दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर

सिद्धार्थ आनंद ने यह भी बताया कि यह गाना शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया है। वे कहते हैं, “यह एक मॉडर्न फ्यूजन कव्वाली और पठान की स्टाइल का जश्न है।  शाहरुख़ खान को संगीत पर थिरकते हुए देखे हमें काफी समय हो गया है और हमें उम्मीद है कि लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार को इस गाने पर डांस करते देखना पसंद करेंगे।”

डायरेक्टर ने आगे कहा, “झूमे जो पठान में दीपिका पादुकोण भी हैं। उनका (शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण) कॉम्बिनेशन पर्दे पर आग लगा रहा है और यह गाना पूरी दुनिया में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण को अपनी ऑनस्क्रीन पसंदीदा जोड़ी के रूप में प्यार देने वालों के लिए एक ट्रीट है।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़